(1) Amazon के साथ Affiliate Marketing कैसे शुरू करें।
USA में Affiliate Marketing की सफलता की कहानी के बाद, Amazon ने भारत में Blogger, Content creators, Publishers के लिए भी इस प्रोग्राम को लॉन्च किया। जो कि कमाई का एक अच्छा source बन गया है क्योंकि Amazon पर Book से लेकर Electronics, Grocery, घरेलू सामान लाखों तक के प्रोडक्ट आपको देखने को मिलते हैं। और अगर उस प्रोडक्ट को आपके Content, Blog, Website से दिए गए रेफरेंस से खरीदा गया है तो Amazon 5% से 10% तक का कमीशन देता है।
(2) Amazon Affiliate Marketing से कैसे जुड़े।
बस Google पर जाएं और सर्च रिजल्ट में Amazon Affiliate Program सर्च करें, आपको Amazon.in Official वेबसाइट के साथ Amazon Affiliate का लिंक दिखाई देगा।
Link पर क्लिक करते ही आप सीधे Amazon Associate पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको Amazon Affiliate के बारे में कुछ बेसिक जानकारी मिल जाएगी। और आपको वहां Sign up का बटन भी मिलेगा
जिस पर क्लिक करते ही आप साइन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे अगर आप पहली बार इस प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं तो I am a new customer पर क्लिक करें, फिर आपको मांगी जा रही डिटेल्स भी देनी होगी और पासवर्ड सेट करना होगा।
Create Account पर क्लिक करने के बाद बाकी डिटेल भी भरनी होगी उसके बाद सबसे नीचे आपको US Person का Option मिलेगा जिसमे आपको No को Select करना है।
उसके बाद आपको अपनी Website या Blog का लिंक देना होगा। यदि आपके पास कोई Blog या Website नहीं है, तो आप YouTube चैनल का लिंक दे सकते हैं। फ़िर अपका Amazon Associate Account बन जाएगा।
(3) Amazon Affiliate लिंक कैसे Generate करें
Amazon Account में लॉग इन करने के बाद, आप Search बटन पर क्लिक करें किसी भी Products को Search करें किसी भी Products को खोलने के बाद, आपको उपर लिंक को कॉपी करने का Option मिलेगा, वहां से आप लिंक को कॉपी कर सकते हैं। यदि आप मोबाइल कर रहे हैं, तो अपने मोबाइल को Desktop mode में खोलें, तो आप उस लिंक को अपनी Website, Blog या YouTube चैनल पर share कर सकते हैं। यदि कोई Product को आपके लिंक से Buy करता है, तो आपकी कमाई शुरू होती है।
(4) Amazon Kitna Percent commission deta hai
यह जानने के लिए, आप अपना Amazon Associate Dashboard खोले, उपर Help बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद, आप देखेंगे Advertising fee schedule पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आपको एक List मिलेगी, आप इसे देख सकते हैं।
(5) Amazon income ko withdraw kaise kare
Amazon ने Amazon income withdrawal के लिए नियम रखा है। आपके पास जितनी income होगी, हर महीने Automatic आपके द्वारा Form me bhare gaye बैंक खाते में आ जाएगी लेकिन आपकी एक महीने की कमाई 1000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए। Amazon ने अपनी Amazon Associate की वेबसाइट पर कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं ताकि आपको Amazon Associate अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत न हो।
(6) Amazon Affiliate se monthly kitni earning kar sakte hai
बहुत से लोग Amazon Affiliate से प्रति माह 50,000/- तक कमा रहे हैं, खास बात यह है कि Amazon Affiliate में हर कोई अकाउंट बना सकता है, इसके लिए किसी खास qualification या degree की जरूरत नहीं होती है। आप Amazon Affiliate से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह इस बात पर Depand करता है कि आप कितनी मेहनत करते हैं और यह इस बात पर भी Depand करता है कि आपके Blog, Website, or YouTube channel पर कितने visitors आते हैं।
आज के लिए बस इतना ही, अगर आप Amazon Affiliate के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं, तो आप मुझे Instagram, Facebook पर मैसेज या Email कर सकते हैं, अगर आपको इसमें कुछ समझ नहीं आया हो तो आप Videos देखकर समझ सकते है वीडियो का लिंक में दे दूंगा और आपको अगर समाज आ गया है तो आप अभी जाकर Amazon Affiliate Program को ज्वाइन करे और अपनी Earning सुरु करे ज्वाइन करने के लिए - क्लिक करे
0 Comments