Advertisement

Affiliate marketing क्या है। Affiliate marketing kaise kare ? Full information Affiliate marketing


Affiliate marketing क्या है इंटरनेट आज हर किसी की जरूरत बन गया है खुद को Entertain करने से लेकर अपनी जरूरत की हर चीज इंटरनेट पर मिल रहा है मोबाइल के Keypad पर Search Demand को पूरी करने में इंटरनेट 2 सेकंड भी नहीं लगता है और जब Facebook, YouTube या किसी दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आप कोई वीडियो देखते हैं या किसी की वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको बहुत सारे Advertising या Products का प्रचार देखते हैं आप ये भी जानते हैं की Advertising से Website, Facebook page या YouTube channel की कामई होती है उनकी ये कामई लाख रुपये तक पहुच जाती है उनकी ब्रांड प्रमोशन को Affiliate marketing कहते हैं


ये Affiliate marketing है क्या।

Affiliate marketing Marketing का एक ऐसा तरिका है जिसमे कोई Creator अपने Blog, Page, YouTube channel या Website से दुसरे कंपनी के प्रोडक्ट्स को Promote करता है जिसके बदले में वो कंपनी Creator को कुछ कमीशन देता है अलग अलग Products के हिसाफ से कमिशन अलग होता है है जो Products की सेल का कुछ Percentage भी हो सकता है या फिर कोई Fix amount भी हो सकता है।


Affiliate marketing काम कैसे करती है -


कोई भी कंपनी जो खुद को या अपने Products को Promote करना चाहती है, Affiliate program offer करती है। अब अगर आप अपने Blog या website से उस प्रोग्राम से जुड़ते हैं तो वह कंपनी आपने Products को आपके Blog या Website पर Promote करने का अधिकार देती है। या Link Share करने का Option देता है जब आपके Blog, Website य YouTube channel पर आने वाले visitors उस लिंक पर क्लिक करते हैं। इसलिए वे कंपनी की वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं और उन्हें कंपनी के Products खरीदने पड़ते हैं, बदले में वह कंपनी या संस्था आपको कुछ कमीशन देती है। जिससे आपकी कमाई शुरू होती है।


Kya sabhi company Affiliate marketing offer karati hai -


सभी कंपनियां अपने ब्रांड के प्रचार के लिए Affiliate Marketing को Offer नहीं करती हैं। लेकिन सोशल मीडिया की बढ़ती Reach के कारण, Products को Global Customers तक पहुंचने के लिए Affiliate Marketing का चलन और मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। अच्छा content बनाकर लोग अपने Blog, website, Facebook page, YouTube channel या Social media channel से भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। क्योंकि Content जितना अच्छा होगा, आपके चैनल, ब्लॉग, वेबसाइट या पेज पर उतने ही ज्यादा Visitor या Subscribers आएंगे और आपकी कमाई की Chances उतनी ही बढ़ जाएगी


Amazon affiliate se paisa kaise kamaye -

Click here


Post a Comment

0 Comments