Advertisement

Pathaan ने Box Office मे मचाया तहलका : सुनामी बनी 'पठान', बादशाह ने रचा इतिहास, 2 दिन में 120cr के पार, Second day सबसे ज्यादा कमाई,

Pathaan ने Box Office मे मचाया तहलका : सुनामी बनी 'पठान', बादशाह ने रचा इतिहास,  2 दिन में 120cr के पार, Second day  सबसे ज्यादा कमाई,

Pathaan ने Box Office मे मचाया तहलका : सुनामी बनी 'पठान', बादशाह ने रचा इतिहास,  2 दिन में 120cr के पार, Second day  सबसे ज्यादा कमाई,

Republic Day की छुट्टी का पठान को फायदा मिला है. Trade Analytics रमेश बाला के मुताबिक, Pathaan के हिंदी वर्जन ने Second Day 70 करोड़ का कलेक्शन किया है. दो दिन में पठान की कमाई का आंकड़ा 127 करोड़ हो गया है. शुरुआती रुझान है कि पठान ने Worldwide Box Office पर 235 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है.


Box Office पर आई सुनामी. 

जी हां, आपने सही पढ़ा. शाहरुख खान की पठान ने तहलका मचा दिया है. मूवी की ताबड़तोड़ कमाई ने Trade Analytics के दावों की धज्जियां उड़ा दी है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दूसरे दिन भी पाठन ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. किंग खान की फिल्म दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर चुकी है.


Pathaan ने बजा दिया डंका 

पहले दिन इंडिया में 57 करोड़ की बंपर ओपनिंग के बाद पठान का डंका दूसरे दिन भी बजा. Republic Day की छुट्टी का पठान को भरपूर फायदा मिला है. Trade Analytics रमेश बाला के मुताबिक, पठान के हिंदी वर्जन ने Second Day (गुरुवार) 70 करोड़ का कलेक्शन किया है. दो दिन में पठान की कमाई का आंकड़ा 127 करोड़ हो गया है. दूसरे दिन की कमाई में पठान ने KGF 2 को धूल चटाई है. KGF 2 के हिंदी वर्जन ने सेकंड डे 47 करोड़ कमाए थे. अनुमान था पठान दूसरे दिन 60-65 करोड़ तक का कलेक्शन करेगी. पर इन सभी उम्मीदों से आगे निकलते हुए पठान ने साबित कर दिया है कि वो रुकने वाली नहीं है.. पठान हर दिन इतिहास रच रही है. रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि पठान ने वर्ल्डवाइड Box Office पर 235 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है.


Pathaan ने तोड़े रिकॉर्ड

पठान की दो दिन में इतनी बड़ी कमाई बताती है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाने जा रही है। पठान का डंका देश-विदेश में बज रहा है। शाहरुख खान की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. किंग खान के लिए लोगों की दीवानगी इस कदर है कि सीमा पार पाकिस्तानी सेलेब्स पठान के दीवाने नजर आते हैं. कश्मीर में पिछले 32 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. घाटी के सिनेमाघरों की भी चांदी हो रही है। 32 साल बाद सिर्फ किंग खान की वजह से कश्मीर में सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लगे हैं. पूरे देश में पठान की आंधी चल रही है।


Box Office मालामाल

पठान के साथ शाहरुख खान ने 4 साल बाद Silver Screen पर वापसी की है। Glamour, Action, Thrill, Suspense... पठान में वो सारे ड्रामा मौजूद हैं जो Box Office पर हिट होने की गारंटी देते हैं। कुल मिलाकर शाहरुख की बादशाहत ने एक बार फिर Box Office पर धमाल मचा दिया है. पठान ने Bollywood को Oxygen दी है। महामारी के बाद पठान Bollywood की पहली ऐसी फिल्म है, जिसकी कमाई ने सारे पुराने Record तोड़ दिए हैं. पठान ने न केवल शाहरुख बल्कि जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के करियर को भी आगे बढ़ाया है। देखना होगा कि 5 दिनों तक पठान का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन कहां खत्म होता है। लेकिन इतना तय है कि पठान का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बार ऊंचा कर देगा। बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनने और टूटने वाले हैं। क्योंकि पठान का हौसला बुलंद है.

Post a Comment

0 Comments